Press Releases

प्रयोग फाउंडेशन व जॉरी हेल्थ ने जरूरतमंदों को बांटे कपड़े

पंचकूला। सामाजिक संस्था प्रयोग फाउंडेशन व जॉरी हेल्थ द्वारा ट्राईसिटी में संयुक्त रूप से चलाए जा रहे दान उत्सव के तहत मंगलवार को पंचकूला के सेक्टर-26 स्थित आशियाना फ्लैट में जरूरतमंदों को सर्दी के कपड़े वितरित किए गए। जॉरी हेल्थ की तरफ से आए तरूण कबीर हुड्डा, मेघा व दीपेंद्र ने बताया कि उद्योग समूह में एक अभियान चलाकर सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा जरूरत का सामान एकत्र किया जा रहा है।
सहयोगी संस्था प्रयोग फाउंडेशन के साथ मिलकर पहले चरण में आज पंचकूला में सौ से अधिक लोगों को सर्दी के कपड़े वितरित किए गए हैं। प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। जिसके तहत कपड़ों के अलावा खाद्य पदार्थ व अन्य जरूरत का सामान भी वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन की प्रोजेक्ट इंचार्ज शिवांगी बंसल, सलाहकार विक्रांत शर्मा, हरकेश शर्मा, समाज सेवी अमृता कौर गिल, सुनीता कुमारी, कृष्ण कुमार, दिलराज सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Copyright © 2026 Paryog Foundation. All Rights Reserved.
Designed and Developed by Solution Intelligentia