Press Releases

धूम्रपान के बढ़ते चलन से बढ़ रहा मुंह के कैंसर का खतरा


प्रयोग फाउंडेशन व जॉरी हेल्थ ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन 
मोहाली के सहयोग से किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मोहाली। पंजाब व हरियाणा में स्मोकिंग व तंबाकू से हो रहे कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे डॉ.सैकत चक्रवर्ती ने कहा है कि मैट्रो शहरों में बढ़ रहा धूम्रपान का चलन गंभीर खतरे की घंटी है।
कई पुरूष या महिलाएं पहले कारपोरेट कल्चर के चलते धूम्रपान शुरू करते हैं और बाद में चाय के साथ सिगरेट पीना, खाने के बाद सीगरेट पीना उनकी आदत का हिस्सा बन रहा है। डॉ.सैकत चक्रवर्ती डेंटल हेल्थ के क्षेत्र में काम कर रही सामाजिक संस्था प्रयोग फाउंडेशन व जॉरी हेल्थ द्वारा इंडियन डेंटल एसाेसिएशन मोहाली के सहयोग से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों कारपोरेट कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। मोहाली स्थित क्वार्क सिटी में आयोजित इस कार्यक्रम में 225 के करीब आईटी प्रोफेशनल व कारपोरेट कर्मी ऑनलाइन भी जुड़े।
डॉ.सैकत ने बताया कि कैसे शहरी वातावरण,तेजी से बदल रही जीवनशैली और बढ़ते तनाव के कारण महिलाएं व पुरूष पैसिव स्मोकिंग की तरफ से बढ़ रहे हैं जिससे उनमें मुंह का कैंसर,हृदय रोग, स्ट्रोक व सांस संबंधी रोग की संभावना बढ़ रही है।
सत्र में बोलते हुए इडियन डेंटल एसोसिशन मोहाली की पूर्व अध्यक्ष डॉ.रोमिका वढेरा ने कहा कि तंबाकू के हानिकारक प्रभाव केवल धूम्रपान करने वालों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि सेकेंड हैंड धुएं के संपर्क में आने वालों तक भी फैले हुए हैं। इंडियन डेंटल एसोसिएशन में सीडीएच संयोजक डॉ.कविता शर्मा ने कहा कि दांतों संबंधी बीमारियां किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन युवा अवस्था में धूम्रपान इसका बड़ा कारण बन रहा है।
कई युवा ग्रुप में खड़े होकर एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए मुंह में सिगरेट का धुआं रोक लेते हैं। यह मजाक बाद में आदत बनकर मुंह के कैंसर को न्यौता देता है। इस अवसर पर जॉरी हेल्थ की वरिष्ठ निदेशक मानव संसाधन पूजा सभ्रवाल ने कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कंपनी कर्मचारियों को दांतों की संभाल के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्मोकिंग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना है।
इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन की प्रोजेक्ट इंचार्ज शिवांगी बंसल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में आईडीए के अध्यक्ष डॉ.विनय दुआ, सचिव डॉ.विकास शर्मा के अलावा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रतिभा चौहान, डॉ.गुनिका जैन ने विशेष सहयोग दिया।
Copyright © 2025 Paryog Foundation. All Rights Reserved.
Designed and Developed by Solution Intelligentia