Projects

मिट्टी व पानी को बचाओ, सुरक्षित कल को बुलाओ

जैसा कि पर्यावरण इस ग्रह पर जीवन के अस्तित्व की कुंजी है। परिवर्तन प्रकृति का नियम है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति समाप्त होती जा रही है तथा भूमि के नीचे का जल निरन्तर समाप्त होता जा रहा है। हरियाणा के 36 ब्लाक डार्क जोन में जा चुके हैं। हरियाणा के 1948 गावों में पानी सौ फुट से नीचे जा चुका है। पंजाब के 23 में से 20 जिले गंभीर जल संकट की चपेट में आ चुके हैं। पंजाब के 1400 किलोमीटर नदियां व नाले सूख चुके हैं। इस समय पंजाब में सिर्फ 60 प्रतिशत भूजल ही इस्तेमाल के लायक बचा है।
ऐसे में प्रयोग फाउंडेशन द्वारा कुछ अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर पंजाब के 12 जिलों में स्कूल जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसके तहत स्कूलों में सोहना पंजाब विषय पर बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अब यह प्रोजेक्ट हरियाणा में शुरू किया जाएगा।

Copyright © 2026 Paryog Foundation. All Rights Reserved.
Designed and Developed by Solution Intelligentia